Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

भारत का यह राज्य बना कुंवारों और विधूरों को पेंशन देने वाला पहला राज्य, हर महीने मिलेगी पेंशन

Haryana announces Rs 2,750 monthly pension for unmarried people, widows, widowers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश के कई राज्यों में जल्द हीं चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां नई-नई वादों के साथ जनता को लुभाने के तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच हरियाणा की खट्टर सरकार ने कुछ एकदम से नया और अनोखा करने की बात कही है।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है।

Haryana announces Rs 2,750 monthly pension for unmarried people, widows, widowers

हरियाणा के खट्टर सरकार अब राज्य में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष और महिलाओं को हरियाणा सरकार पेंशन देने का फैसला लिया है।
हरियाणा में अब 45 से 60 साल तक की उम्र और सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार तक के अविवाहित पुरुष और महिलाओं को 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं 40 से 60 साल की उम्र के बीच अगर पत्नी का देहांत हो जाएगा तो विधुर को 2750 रुपये पेंशन मिलेगी। विधुर पेंशन के लिए सालाना आय तीन लाख रुपये तय की गई है।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़