
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश के कई राज्यों में जल्द हीं चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियां नई-नई वादों के साथ जनता को लुभाने के तैयारी में लगी हुई है। इसी बीच हरियाणा की खट्टर सरकार ने कुछ एकदम से नया और अनोखा करने की बात कही है।
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है।
हरियाणा के खट्टर सरकार अब राज्य में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष और महिलाओं को हरियाणा सरकार पेंशन देने का फैसला लिया है।
हरियाणा में अब 45 से 60 साल तक की उम्र और सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार तक के अविवाहित पुरुष और महिलाओं को 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं 40 से 60 साल की उम्र के बीच अगर पत्नी का देहांत हो जाएगा तो विधुर को 2750 रुपये पेंशन मिलेगी। विधुर पेंशन के लिए सालाना आय तीन लाख रुपये तय की गई है।