Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

अमेरिका में शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान मुंबई लौटे, हादसे में किंग खान के नाक और चेहरे पर लगी थी चोट, देखें वीडियो

SRK spotted at Mumbai airport amid reports of accident in US

SRK spotted at Mumbai airport amid reports of accident in US

SRK spotted at Mumbai airport amid reports of accident in US
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। ‌ उनकी नाक और चेहरे पर गहरी चोट लगी है। हादसे के बाद खून रोकने के लिए उनकी अमेरिका में एक माइनर सर्जरी भी की गई। हालत में थोड़ा सुधार होने के बाद उन्हें मुंबई लाया गया है। हालांकि अब शाहरुख ठीक हैं और इसी बीच उन्हें बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। शाहरुख पत्नी गौरी खान और बेटे अबराम के साथ सुबह ही अमेरिका से लौटे।

उन्होंने एमिरेट्स फ्लाइट ली थी, जो कि दुबई से होते हुए मुंबई पहुंची। मालूम हो कि शाहरुख अपने करियर में अब तक कई बार घायल हुए और सर्जरी हुई। साल 2013 में फिल्म ‘चेन्नई एक्स्प्रेस’ की शूटिंग के बाद शाहरुख को आठ सर्जरी करवानी पड़ी थीं। इससे पहले 2009 में शाहरुख के बाएं कंधे में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी। वहीं साल 2017 में फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के चेहरे और घुटने पर चोट लगी थी। इसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। बता दें कि इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म पठान देने के बाद उनकी 3 बड़ी फिल्में 2023 में ही रिलीज होंगीं। इनमें जवान, डंकी शामिल हैं। वहीं सलमान खान की टाइगर 3 में भी शाहरुख खान का कैमियो होने वाला है। फिल्म जवान की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन जारी है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़