Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

SAFF Championship 2023: India beat Kuwait in penalty shootout 

SAFF Championship 2023: India beat Kuwait in penalty shootout 

SAFF Championship 2023: कुवैत को हरा इंडिया ने 9 वी बार जीता SAFF चैंपियनशिप

SAFF Championship 2023: India beat Kuwait in penalty shootout 
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बेंगलुरु में भारत और कुवैत के बीच SAFA championship2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें 90 मिनट में सिर्फ एक एक गोल ही कर पाई. एक्स्ट्रा टाइम के बाद पेनाल्टी शूटआउट से मैच का परिणाम निकला जिसमें भारत ने कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं SAFA championship का खिताब अपने नाम किया.

9 वी बार विजेता रहा भारत: भारत में SAFA championship में रिकार्ड 9 वी बार विजेता बनकर उभरते हुए एक नया कीर्तिमान रचा है. कुवैत और भारत के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में मुकाबला बेहद कड़ा देखने को मिला दोनों ही टीम यह फाइनल जीतने को आतुर लग रही थी हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल ही कर पाई थी और मैच विनिंग गोल के लिए तरसती दिखाई दे रही थी. ऐसे में इस मैच का परिणाम आना तो तय था पेनाल्टी शूटआउट से विजेता ढूंढा गया जिस्म भारत में कुवैत पर 5-4 की बढ़त बना ली थी.

गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू रहे मैच के हीरो: SAFA championship के विजेता का चयन पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ जिसमें भारत ने कुवैत को 5-4 से जोरदार पटखनी दी. भारत के इस शानदार जीत के हीरो भारत में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू रहे जिन्होंने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को गोल खाने से बचाया. गुरप्रीत सिंह संधू कुवैत के खिलाड़ियों के सामने एक अभेद्य दीवार बनकर खड़े हो गए जिससे पार पाना कुवैत खिलाड़ियों की बस की बात नहीं थी. भारत की तरफ से भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, संदेश झींगन, महेश सिंह, शुभाशीष बोस, लालियानजुआल ने पेनल्टी शूटआउट में भारत के लिए गोल किए

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़