
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद, 3 जुलाई 2023: सोमवार की सुबह जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पापु के पास तेज रफ्तार की कहर से एक की मौत तथा सात लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।बताया जाता है कि श्रावणी मेला को लेकर माल वाहक टेम्पो डेकोरेशन का समान लेकर वानाबर जा रहा था कि विपरीत दिशा से बाबा सिद्धनाथ के दर्शन कर लौट रहे श्रधालुओ से भरी टेम्पो से आमने-सामने टकर हो गई। जिससे घटना स्थल पर ही एक टेम्पो चालक की मौत हो गई वही टेम्पो पर सवार सात लोग घायल हो गये।




घायलावस्था में सभी को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वही दो लोग को गम्भीर स्थिति को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मझरौठी बिगहा निवासी राहुल कुमार बताया जाता है।जैसे ही परिजनों को सूचना मिली, परिवार के लोग मखदुमपुर अस्पताल पहुंचे,सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। वही घटना की सूचना पाकर मखदुमपुर थाना अध्यक्ष अस्पताल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
#मखदुमपुर– बराबर रोड में ग्राम पापू के पास दो ऑटो के टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई है एवं 09 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को स-समय अस्पताल लाया गया एवं उनके परिजनों को सूचना दे दी गई.
— DW Samachar Jehanabad (@dwsamacharjbd) July 3, 2023
(VC-@spjehanabad) #RoadAccident #Jehanabad #जहानाबाद #BiharNews #dwsamachar #BreakingNews pic.twitter.com/wrw02SQK5z