
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद, 2 जुलाई 2023: राष्ट्रीय जनता दल ने सदर प्रखंड के सुल्तानी गांव में रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर पर पंचायत स्तरीय परिचर्चा का आयेजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव सहित कई लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर मार्ल्याण किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सुदय यादव ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दलितों, शोषितों को मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलें।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य शेखर बिंद ने की।
#जहानाबाद: बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाए- सुदय यादव#RJD #Jehanabad #Bihar #bhimraoambedkar @its_abhi77 @suday4RJD #dwsamachar #RJD #SudayYadav #JehanabadMLA @jehanabad_RJD pic.twitter.com/sQa2qGfS0O
— DW Samachar Jehanabad (@dwsamacharjbd) July 2, 2023
इस मौके पर राजद के प्रधान महासचिव राज्य जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, परमहंस राय, भीम यादव, सुरेश यादव, दिलीप यादव, बिट्टू दास, गंगा यादव, राजा यादव, भोली यादव, सूबे लाल सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।