
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
महाराष्ट्र की राजनीति में कल हुई सियासी हलचल के बाद से अब ये अटकलें लगना शुरू हो चली है कि इस तरह की स्तिथि अब यूपी और बिहार में भी देखने को मिल सकती है. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया RPI के सुप्रीमों रामदास अठावले कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोनेलाल पटेल की जयंती के 74 वे वर्षगांठ के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. रामदास अठावले ने महाराष्ट्र की सियासी उठापटक पर बोलते हुए कहा कि बेहद जल्द यूपी और बिहार में भी इस तरह की स्तिथि देखने को मिल सकती है.
NDA में शामिल होंगे जयंत:
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण पर बात करते हुए कहा कि बेहद जल्द जयन्त चौधरी भी NDA के साथ आ सकते है इसीलिए वो पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग में नही गए. महाराष्ट्र के बाद यूपी और बिहार में भी विपक्षी एकता अब खतरे में नजर आ रही है.
जयन्त चौधरी का खंडन:
#WATCH | "What can happen by just their saying things? My stand is clear…The public will give its mandate in 2024. Opposition parties met in Patna, I will attend the next round of meetings": Rashtriya Lok Dal chief Jayant Chaudhary on RPI MP Ramdas Athawale's and SBSP founder &… pic.twitter.com/St6ApUW1H7
— ANI (@ANI) July 3, 2023
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ हो सकता है ये अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही है सूत्रों के मुताबिक जयन्त चौधरी और भाजपा की सीक्रेट बातचीत भी हुई..लेकिन जयन्त ने आज अपने बागपत के दौरे पर इन सभी अफवाहों का खंडन कर दिया. जयंत चौधरी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि विपक्ष की अगली बैठक में वो शामिल होंगे
जयंत चौधरी ने कहा कि उनका गठबंधन जिसके साथ था अभी भी बरकरार है, साल 2024 क्षेत्र और विकास के लिए एक नया सवेरा साबित होगा
चिराग का दावा कई विधायक टच में :
बिहार में चिराग पासवान NDA के घटक दल का एक हिस्सा है. अगर बात करे तो चिराग पासवान ने कई बार खुद को सार्वजनिक जगहों पर पीएम नरेंद मोदी का हनुमान बताया है. चिराग पासवान यह दावा कर रहे है कि सत्ताधारी पार्टी के कई सारे विधायक उनके टच में है.