Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

महाराष्ट्र के बाद अब यूपी-बिहार का नम्बर, अठावले का दावा विपक्षी एकता फेल

A similar operation will take place in Bihar. Nitish’s days as CM are numbered now: Ramdas Athawale
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

महाराष्ट्र की राजनीति में कल हुई सियासी हलचल के बाद से अब ये अटकलें लगना शुरू हो चली है कि इस तरह की स्तिथि अब यूपी और बिहार में भी देखने को मिल सकती है. केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया RPI के सुप्रीमों रामदास अठावले कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोनेलाल पटेल की जयंती के 74 वे वर्षगांठ के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे. रामदास अठावले ने महाराष्ट्र की सियासी उठापटक पर बोलते हुए कहा कि बेहद जल्द यूपी और बिहार में भी इस तरह की स्तिथि देखने को मिल सकती है.

NDA में शामिल होंगे जयंत:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण पर बात करते हुए कहा कि बेहद जल्द जयन्त चौधरी भी NDA के साथ आ सकते है इसीलिए वो पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग में नही गए. महाराष्ट्र के बाद यूपी और बिहार में भी विपक्षी एकता अब खतरे में नजर आ रही है.

जयन्त चौधरी का खंडन:

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की तरफ हो सकता है ये अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही है सूत्रों के मुताबिक जयन्त चौधरी और भाजपा की सीक्रेट बातचीत भी हुई..लेकिन जयन्त ने आज अपने बागपत के दौरे पर इन सभी अफवाहों का खंडन कर दिया. जयंत चौधरी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि विपक्ष की अगली बैठक में वो शामिल होंगे
जयंत चौधरी ने कहा कि उनका गठबंधन जिसके साथ था अभी भी बरकरार है, साल 2024 क्षेत्र और विकास के लिए एक नया सवेरा साबित होगा

चिराग का दावा कई विधायक टच में :

बिहार में चिराग पासवान NDA के घटक दल का एक हिस्सा है. अगर बात करे तो चिराग पासवान ने कई बार खुद को सार्वजनिक जगहों पर पीएम नरेंद मोदी का हनुमान बताया है. चिराग पासवान यह दावा कर रहे है कि सत्ताधारी पार्टी के कई सारे विधायक उनके टच में है.

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़