Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने के लिए लगाई गई लिमिट, एलन मस्क ने किया एक और बदलाव

Twitter limits the number of tweets users can read amid extended outage
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव किया है। अभी तक ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की कोई लिमिट नहीं थी। लेकिन अब ट्विटर के चेयरमैन एलन मस्क ने शनिवार को एलान किया कि वे ट्विटर पोस्ट पढ़े जाने पर लिमिट लगाने वाले हैं। वेरिफाइड अकाउंट दिन के 6000 पोस्ट, अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 300 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि ये लिमिट अस्थायी होगी।

हालांकि, कुछ देर बाद ही मस्क ने अपने फैसला बदलते हुए नया ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि इस लिमिट को वे जल्द ही बढ़ाएंगे। वेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 8000 पोस्ट, अनवेरिफाइड अकाउंट 800 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट एक दिन में 400 पोस्ट पढ़ पाएंगे। ट्वीट्स पढ़ने की लिमिट सेट करने के साथ ही उन्होंने यूजर्स को इसका कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि लोगों में सोशल मीडिया के आदी होते जा रहे हैं। लोगों में ट्वीट पढ़ने की लत लग गई है। लोगों को सोशल मीडिया छोड़कर बाहर निकलने की जरूरत है। मस्क ने कहा कि वह दुनिया के लिए एक बेहतरीन काम कर रहे हैं। बता दें कि डेटा स्क्रैपिंग को वेब स्क्रैपिंग भी कहा जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सॉफ्टवेयर प्रोग्राम दूसरी वेबसाइट से डेटा अपनी फाइल में इंपोर्ट करते हैं। यह पर्सनल यूज के लिए हो सकता है या दूसरी वेबसाइट पर इस्तेमाल के लिए। कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो अपने आप डेटा स्क्रैपिंग करते हैं।

Relates News