
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद, 01 जुलाई 2023: वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे हो चुके है। इस नौ साल के पूरे होने के बाद अपनी विफलताओं और घोटालों को छिपाने के लिए जगह जगह ‘नौं साल बेमिसाल’ के नाम से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जबकि इन दिनों बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और झूठे वायदे पर ही आधारित यह सरकार देश की नींव को कमजोर करने में लगी है ताकि यह देश कार्पोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाये।
कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘मोदी सरकार के नौ साल! पूरा देश महंगाई, बेरोज़गारी एवं घोटालों से बेहाल!!’ प्रेस-वार्ता का आयोजन करते हुए जिला कांग्रेस कमिटी, जहानाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा की कमरतोड़ महंगाई से आम जनता काफी बेहाल है। आज टमाटर 140 रुपए हो गया । पेट्रोलियम, बिजली, गैस जैसी आवश्यक चीजें पहले से ही महंगी कर दी गई अब तो हद हो गई मध्यम और निम्न वर्गों के थाली से सब्जी तक गायब हो रही है वहीं गरीबों का जीना मुहाल हो गया है। अब समय आ गया है भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है तभी भारत और इस देश का संविधान बचेगा। आज देश की सारी संपत्ति रेल, सेल, एयरपोर्ट, बंदरगाह, दूरसंचार, जैसी महत्वपूर्ण सरकारी प्रणाली को अंबानी अडानी जैसे देश के लुटेरों के हाथों बेची जा रही है। इसलिए इस देश के जनता को भी जिम्मेदारी बनती है ऐसे अत्याचारी सरकार को 2024 में खदेड़ देना है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से धनंजय सिंह, कामरान हुसैन, बिरेन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, कौशर आलम, जयशंकर शर्मा, मंजीत कुमार एवं अशोक कुमार प्रियदर्शी उपस्थित रहे।