Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

उत्तराखंड की धामी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 आईएएस, 5 पीसीएस समेत 36 अधिकारियों के किए ट्रांसफर, यूपी में भी 5 वरिष्ठ आईएएस बदले गए, देखें लिस्ट

Uttarakhand govt rejigs 22 IAS and 05 PCS officers
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

गुरुवार देर रात उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किए। यूपी सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए। वहीं उत्तराखंड की धामी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया।उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कुल 36 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें 22 आईएएस अधिकारी, 5 पीसीएस अधिकारी और सचिवालय सेवा समेत वित्त सेवा के अधिकारी शामिल हैं। गुरुवार देर रात अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं।

आईएएस उदयराज सिंह को उधमसिंहनगर के नए डीएम पद पर तैनाती दी गई है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को अध्यक्ष परिवहन निगम के पद से मुक्त किया गया है। लालरिन लियना प्रमुख सचिव समाज कल्याण को भी पद से मुक्त किया गया है। उन्हें आयुक्त परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राधिका झा सचिव समाज कल्याण बनाई गई हैं। हरी चंद्र सेमवाल को महानिदेशक संस्कृत विभाग की जिम्मेदारी मिली है। आईएएस चंद्रेश यादव निदेशक शहरी विकास विभाग बने हैं। सचिव आर राजेश कुमार एनएचएम से हटाकर पीएमजेएसवाई का निदेशक बनाया गया है। सी रविशंकर सीईओ पर्यटन विकास परिषद को हटाकर कौशल विकास विभाग का निदेशक बनाया गया है। रोहित मीणा को एनएचएम निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। नवनीत पांडे को निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना की जिम्मेदारी मिली है। मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव गन्ना एवं चीनी बनाया गया है। रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति की जिम्मेदारी मिली है। नमामि बंसल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा भी कई अधिकारियों को विभिन्न अहम विभागों की जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं रणवीर चौहान को अपर सचिव पेयजल और नमामि गंगे की जिम्मेदारी दी गई है‌ हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह से उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ली गयी है। रंजना को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा बनाया गया है। योगेंद्र यादव को अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है‌ आनंद श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम का अतिरिक्त पद दिया गया है।

वहीं योगी सरकार ने एक बार फिर पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। अपर मुख्‍य सचिव संजय भुसरेड्डी के रिटायर होने की वजह से शासन में ये फेरबदल किए गए हैं। वर्तमान पद प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग एवं महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग पर तैनात आईएएस बीना कुमारी मीना को हटाकर प्रमुख सचिव,चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा आबकारी विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात करते हुए महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में प्रमुख सचिव का प्रभार दिया गया। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग की जिम्‍मेदारी अब आलोक कुमार को दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बीएल मीणा को प्रमुख सचिव गन्‍ना एवं आबकारी की जिम्‍मेदारी दी गई है। प्रभु नारायण सिंह को गन्‍ना आयुक्‍त बनाया गया है। इसी तरह नवीन कुमार प्रभारी राहत आयुक्‍त बने हैं।

Relates News