Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

बिहार के कई जिलों के लिए 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने कहा बरतें सावधानी

Heavy rain pounds Gujarat and Maharashtra
IMD weather update: Severe rainfall warning issued for several states including Bihar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में बारिश का दौर शुरु हो गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तेज बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्विम-पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, नालंदा, जमुई, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिहार के सभी जिलों में अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है। वहीं राजधानी पटना, जहानाबाद, गया समेत कुछ जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।

इन जिलों में बारिश के अलर्ट:

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, राज्य में 30 जून से 2 जून तक राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, जुमई, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 38 जिलों के कई इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।

मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की, रहें सतर्क:

इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़