
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देश में बारिश का दौर शुरु हो गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तेज बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्विम-पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, भोजपुर, नालंदा, जमुई, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में अगले 48 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिहार के सभी जिलों में अधिकांश हिस्सों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है। वहीं राजधानी पटना, जहानाबाद, गया समेत कुछ जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।
इन जिलों में बारिश के अलर्ट:





बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, राज्य में 30 जून से 2 जून तक राज्य के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, जुमई, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, गया, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत 38 जिलों के कई इलाकों में हल्की, मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की, रहें सतर्क:
पिछले वर्ष भी खबर चलाई थी, इस वर्ष भी चला रहे इस उम्मीद के साथ कि शायद शाशन-प्रशासन के कानों तक आम लोगों की परेशानी पहुंच पाए और इसके लिए कोई ठोस कदम उठा पायें,बाकी सब भगवान भरोसे।#Jehanabad #dwsamachar #Bihar #RajaBajar @DM_Jehanabad @iChiragPaswan @DrInduKashyap1 @prince4jbad pic.twitter.com/vsuBkn6GzP
— DW Samachar Jehanabad (@dwsamacharjbd) June 30, 2023
इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।