
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद: दानापुर के एडीआरएम आधार राज के नेतृत्व में जहानाबाद स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शीघ्र ही जहानाबाद में रुकेगी।


सामाजिक कार्यकर्ता ओम रंजन शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे जहानाबाद सह अरवल की महत्ता बताई तथा जहानाबाद स्टेशन की दो पुरानी मांग को दुहराया प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाए जाएं। जहानाबाद से दिल्ली कोलकाता की सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो तथा वर्तमान में चल रहे सिकंदराबाद एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाए ताकि जहानाबाद दक्षिण भारत से जुड़े।
एडीआरएम दानापुर ने कोच इंडिकेटर बोर्ड पर सकारात्मक जवाब दिया तथा शेष मांग पर कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों की डिमांड रेलवे बोर्ड के पास पहले से ही विचाराधीन है।
बरुण कुमार