Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

शीघ्र ही जहानाबाद में रुकेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दानापुर डीआरएम ने आज स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करते हुए कही यह बात

Patna-Ranchi Vande Bharat Express train soon to gets its stop at Jehanabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद: दानापुर के एडीआरएम आधार राज के नेतृत्व में जहानाबाद स्टेशन पर वन्दे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शीघ्र ही जहानाबाद में रुकेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता ओम रंजन शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे जहानाबाद सह अरवल की महत्ता बताई तथा जहानाबाद स्टेशन की दो पुरानी मांग को दुहराया प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेटर बोर्ड लगाए जाएं। जहानाबाद से दिल्ली कोलकाता की सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो तथा वर्तमान में चल रहे सिकंदराबाद एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाए ताकि जहानाबाद दक्षिण भारत से जुड़े।

Patna-Ranchi Vande Bharat Express train soon to gets its stop at Jehanabad

एडीआरएम दानापुर ने कोच इंडिकेटर बोर्ड पर सकारात्मक जवाब दिया तथा शेष मांग पर कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों की डिमांड रेलवे बोर्ड के पास पहले से ही विचाराधीन है।

बरुण कुमार

Relates News