Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे अमित

Jehanabad Election icon Amit will be honored with ‘Kalam Youth Leadership Award 2023’ in Delhi
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत सुमेरा निवासी एवं जिला प्रशासन के निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार अपने जिले एवं राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

बताते चलें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० अब्दुल कलाम आजाद के श्रद्धांजलि दिवस पर आयोजित 27 से 29 जुलाई को ख्वाब फाउंडेशन के द्वारा विश्वा युवा केंद्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कलाम युवा पुरस्कार 2023 से नवाजे जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यों को बताएंगे और बिहार का प्रतिनिधित्व देश स्तर पर करेंगे। अन्य अलग-अलग राज्यो आए हुए प्रतिनिधि को बताने का मौका मिला है।

Jehanabad Election icon Amit will be honored with ‘Kalam Youth Leadership Award 2023’ in Delhi

बताते चलें कि अमित को ग्रामीण स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के पुरस्कार प्राप्त है और समय-समय पर अपने बिहार एवं जहानाबाद का एक अलग ही पहचान हैं, इस अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति स्वास्थ्य विभाग पटना युवा निदेशक आलोक कुमार, परियोजना निदेशक बिहार पवन सौरव, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से सम्मानित शैलेश कुमार राय, राज्यसलाहकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बिहार प्रशांत कुमार ने बधाई दी और सभी ने कहा की सामाजिक कार्यों में अमित ने ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग ही पहचान कायम की है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़