
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। वर्मा वीके जंजुआ का स्थान लेंगे। जंजुआ जनवरी महीने 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान का करीबी माना जाता है। 5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी।

इससे पहले वीके जंजुआ जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन के पद पर तैनात थे। यही कारण है कि पंजाब सरकार ने अनुराग वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर केएपी सिन्हा का नाम भी शामिल था। लेकिन आखिरकार मुहर अनुराग वर्मा के नाम पर लगी है। इसको लेकर आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। जंजुआ को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।