Wed, October 4, 2023

DW Samachar logo

राजधानी दिल्ली में महंगी हुई बिजली, जानें क्या है इसका गणित और किन उपभोगताओं पर पड़ेगा इसका असर

Delhi's electricity to become costlier

Delhi’s electricity to become costlier

Delhi's electricity to become costlier
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली वासियों को जल्द ही महंगाई की एक और नई मार झेलनी पड़ेगी क्यों कि अब राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी होने जा रही है।
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग यानी डीईआरसी ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना) और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) की वह मांग स्वीकार कर ली है जिसमें उन्होंने दरें बढ़ाने की अनुमति दी थी। इस फैसले के बाद बीएसईएस क्षेत्रों में बिजली की दरें 10 फीसदी महंगी हो जाएंगी।

अभी भी 200 यूनिट तक फ्री ही मिलेगी बिजली: दिल्ली सरकार

वहीं दिल्ली सरकार ने बिजली की बढ़ती महंगाई दरों को लेकर कहा है कि इस बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा लेकिन 200 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च होने के बाद बढ़ा हुआ चार्ज देना पड़ेगा। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि 200 यूनिट तक असर नहीं पढ़ेगा और इससे अधिक यूनिट वालों का बिल अगर 100 रुपए आ रहा है तो अब 108 रुपए भुगतान करना पड़ेगा।

जानें कैसा है दिल्ली का बिजली सप्लाई सिस्टम

आपको बता दें कि दिल्ली में बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी TPDDL (टाटा पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड) और BSES (BSES राजधानी पॉवर लिमिटेड और BSES यमुना पॉवर लिमिटेड) बिजली कंपनियों के पास है। बढ़ी हुई दरों से टीपीडीडीएल कंपनी के उपभोक्ता प्रभावित नहीं होंगे।

क्या है दिल्ली के बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट

दिल्ली में बिजली प्रदान करने वाली तीनों बिजली सप्लाई कंपनियों बीवाईपीएल, बीएसईएस यमुना और बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी) और टीपीडीडीएल) की बिजली सप्लाई के रेगुलेशन और टैरिफ रेट तय करने का काम सरकारी एजेंसी DERC (दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) का है।

क्या है दिल्ली में बिजली फ्री यूनिट सिस्टम:

दरअसल में 2019 में जब केजरीवाल सरकार एक बार फिर से जब सत्ता पर काबिज हुई तो उसने फ्री बिजली की सब्सिडी को जारी रखने का फैसला किया। लेकिन बीते वर्ष 2022 में इस योजना में दिल्ली सरकार ने कुछ बदलाव किए थे। जिसके बाद सब्सिडी कुछ इस तरह दी गई हैं –

200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री और यदि कोई सब्सिडी नहीं लेता है तो उसे 200 यूनिट तक 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज देना होगा।

201 से 400 यूनिट तक 4.5 रुपये प्रति यूनिट

401 से 800 यूनिट तक 6.5 रुपये प्रति यूनिट

801 से 1200 यूनिट तक 7 रुपये प्रति यूनिट

1200 से ज्यादा यूनिट पर 8 रुपये प्रति यूनिट

दिल्ली में कौन और कितने उपभोक्ता लेते हैं बिजली फ्री यूनिट का फायदा

AAP सरकार दिल्ली में सभी निवासियों को 200 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री देती है। जबकि 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट लिया जाता है।
दिल्ली सरकार की इस योजना का फायदा उठाने वाले राजधानी में करीब 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं।
यहां 47 लाख बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलती है। इन 47 लाख उपभोक्ताओं में से 30 लाख ऐसे उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके बिजली के बिल जीरो आते हैं,
जबकि 16 से 17 लाख उपभोक्ताओं के बिजली के बिल आधे आते हैं।

किन ग्राहकों पर पड़ेगा इसका असर

दिल्ली सरकार की इस नई योजना से दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली के ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस बढ़ोतरी से झटका लगेगा। उन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जहां टीपीडीडीएल (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड पहले एनडीपीएल) बिजली प्रदान करती है, उनके लिए कोई वृद्धि नहीं होगी। इसमें उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के क्षेत्र शामिल हैं। यानि यहां रहने वाले लोगों पर बढ़ी हुई दरों का कोई असर नहीं पड़ेगा।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़