Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

बाबा केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में अब आम श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन, अभी तक यह सुविधा केवल वीआईपी लोगों को ही मिली थी

Kedarnath Dham- Kedarnath Temple & Yatra
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले अब आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति ने बड़ी राहत दी है। अब श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर सकेंगे। अभी तक केदारनाथ धाम के मंदिर गर्भगृह में उन्हीं को जाने की अनुमति थी जो वीआईपी या हेलीकॉप्टर से आते थे। श्रद्धालुओं को सभामंडप से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग के दर्शन कराए जा रहे थे। यात्रा में आई कमी को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है। मंदिर समिति ने यह फैसला खराब मौसम और मानसूनी बारिश के बीच श्रद्धालुओं में आई कमी को देखते हुए लिया है। ‌बदरी-केदार मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह के भीतर जाने की अनुमति दी है। केवल वीआईपी और हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों को ही गर्भगृह में जाने दिया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से बाबा केदारनाथ धाम में प्रत्येक दिन करीब 8 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ यात्रा में कमी आ गई है, इसलिए अब सभी यात्रियों को गर्भगृह में जाकर बाबा केदार के दर्शन करवाए जा रहे हैं।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़