
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई है। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया दो टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी। इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं की सीनियर चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए अंजिक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अनुभवी मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार को मौका दिया गया है।