Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को दिया प्राइवेट डिनर, प्रधानमंत्री ने बाइडेन दंपति को गिफ्ट किए खास उपहार

PM Modi’s private dinner with Bidens, big US Congress address later
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अमेरिकी दौरे के दौरान दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से बुधवार रात वाशिंगटन पहुंचे। पीएम मोदी जब वाशिंगटन डीसी पहुंचे वहां तेज बारिश के बीच एंड्रयूज एयर बेस पर उन्हें औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाइडेन दंपति को उपहार भेंट किए।

पीएम मोदी ने भारत की तरफ से जिन उपहारों को राष्ट्रपति जो बाइडेन को भेंट किया है उनसे भारतीय संस्कृति की झलक मिलती है। डिनर में मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को शामिल किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया।

वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन को ’10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद’ किताब के फर्स्ट एडिशन के साथ ही मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दिये के साथ छोटी-छोटी डिब्बियों में 10 गिफ्ट्स हैं।

मैसूर के चंदन से बने खास बॉक्स में 10 डिब्बियां हैं। इनमें पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर के चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों का बनाया हुआ चांदी का नारियल, गुजरात का नमक, राजस्थानी कारीगरों का बनाया शुद्ध चांदी का सिक्का है।

व्हाइट हाउस के अनुसार, इस दौरान राष्ट्रपति, प्रथम महिला और प्रधानमंत्री ने भारत को समर्पित संगीत का भी आनंद उठाया। डिनर में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन भी मौजूद रहे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, जब दोस्त मिलते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रथम महिला जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ निजी मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। दोनों नेताओं के लिए घनिष्ठ संबंध साझा करने का अवसर। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में ट्वीट किया, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का आज व्हाइट हाउस में मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमने कई विषयों पर बातचीत की।अपनी अमेरिकी यात्रा के दूसरे चरण के दौरान, पीएम मोदी जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

Relates News