Indian Railways will Provide Food Packet for Just Rs 15

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
अब जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने ट्रेनों में सफर कर रहे साधारण श्रेणी के यात्रियों को सस्ता एवं ताजा खाना उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की है। 15 रुपये में पूरी-सब्जी-अचार दिया जाएगा। यह सुविधा रेल डिवीजन फिरोजपुर के नौ रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है। यह जानकारी रेल डिवीजन फिरोजपुर की मंडल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने दी है। डीआरएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन जहां कैटरिंग स्टाल अर्थात वैसे स्टाल जहां पका हुआ खाना तैयार किया जाता है, वहां रेल यात्रियों के लिए जनता खाना उपलब्ध होता है। यह सुविधा फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी, अमृतसर, लुधियाना, पठानकोट, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, उधमपुर, फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। फिरोजपुर मंडल में खाना-पीना बेचने वाले सभी स्टाल पर जनता खाना उपलब्ध है। जनता खाना पैकेट बंद होता है। मानक के अनुसार इस खाने के पैकेट में 175 ग्राम पूरी (7 पूरी), 150 ग्राम सब्जी और अचार होता है। इसकी कीमत प्रति पैकेट 15 रुपये रखी गई है। मंडल के सभी खान-पान स्टाल पर जनता खाना उपलब्ध होने पर ट्रेन में सफर करने वाले रेलयात्री आसानी से इसे खरीद सकते हैं। रेल यात्री जनता खाने के अलावा अपनी इच्छानुसार अन्य खाना भी खरीद सकते हैं। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेल यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार खान-पान स्टाल की लगातार औचक चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही प्रतिदिन उच्च अधिकारियों द्वारा भी इसका अवलोकन किया जा रहा है ।