Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

बिहार में विपक्षी पार्टियों की अहम बैठक आज, लगभग 15 पार्टियां होंगे शामिल

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

आज यानी 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। वहीं इस बैठक शामिल होने के लिए आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं। वहीं इस बैठक से पहले बुधवार देर रात राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव अचानक सीएम आवास पहुंच गए। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। लंबे अरसे के बाद अचानक सीएम आवास पहुंचे लालू प्रसाद 22 मिनट तक वहां रहे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य के बारे में बातचीत की। सूत्रों की मानें तो विपक्षी एकता की बैठक को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।

बता दें कि इस बैठक में देशभर से लगभग 15 राजनीतिक दल इस महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा होंगे। ये सभी विपक्षी पार्टी एकजुट होकर आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगी।

पटना सीएम आवास पर होगी बैठक:

विपक्षी दलों के बैठक का स्थान पटना में 1 अणे मार्ग स्थित बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के अंदर नेक संवाद कक्ष होगा। यह बैठक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगी। बैठक में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार मौजूद रहेंगे। इस बैठक में उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, नेशनल फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और वाम दलों के नेताओं के बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक की अगुआई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य भाषण देकर कार्यवाही शुरू करेंगे। वे इस बारे में बात करेंगे कि विपक्षी एकता की आवश्यकता क्यों है और नरेंद्र मोदी की मौजूदा सरकार के कारण देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उन्हें भी संबोधित करेंगे। वह यह भी बताएंगे कि अगर भाजपा सत्ता में बनी रहती है, तो इसके संविधान में बदलाव की सबसे अधिक संभावना है। विपक्षी पार्टियां कैसे बीजेपी को हराएंगी, इसका मंत्र भी वह बताएंगे। वहीं कुमार के संबोधन के बाद मलिकार्जुन खरगे भी अपने विचार रखेंगे।

वहीं इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सुझाव विपक्षी नेताओं के लिए बेहद अहम माना जा रहा हैं। शरद पवार एक कुशल योजनाकार माने जाते हैं। इनकी तुलना भारतीय राजनीति में चाणक्य से की जाती रही है। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ट्रैकरे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, नेकां संरक्षक फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सहित वामपंथी नेता भी बैठक को संबोधित करेंगे और भाजपा को कैसे हराया जाए, इस पर अपने विचार साझा करेंगे।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़