Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

योग करने के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की अचानक बिगड़ी तबीयत, सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर सोफे पर बैठाया

Union Minister Pashupati Kumar Paras’s health suddenly deteriorated while doing yoga
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस कि आज बिहार के हाजीपुर में योग करने के दौरान तबीयत बिगड़ गई। केंद्रीय मंत्री पारस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हाजीपुर में योग करने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उठाकर खड़ा किया। पशुपति पारस को पकड़कर उनके पीए ने सोफा पर बैठाया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समर्थकों के साथ कोनहारा घाट पहुंचे थे। सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी थे। इस दौरान लोगों के साथ योग करना शुरू किया तो उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Union Minister Pashupati Kumar Paras’s health suddenly deteriorated while doing yoga, Video

बताया गया कि पशुपति कुमार पारस खड़े नहीं हो पा रहे थे। दो लोगों ने मिलकर उन्हें उठाया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पिछले दिनों उनकी गाड़ी पलट जाने से उनके शरीर में तकलीफ है जिस वजह से योग करने के दौरान ऐसी समस्या हुई है। ऐसे में वह योग नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है। वह दिल्ली एम्स जाकर इलाज करवाएंगे। इधर केंद्रीय मंत्री की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उन्हें आराम करने के लिए बैठाया गया।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़