Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

अमेरिका में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा- “आई एम ए फैन ऑफ मोदी”, देखें वीडियो

Elon Musk meets PM Narendra Modi in US, calls himself a Modi fan
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम बड़ी हस्तियों से न्यूयॉर्क में मुलाकात की। इस बीच दुनिया के सबसे रईस शख्सियत टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी से हुई मुलाकात दुनियाभर में सुर्खियों में है। दोनों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Elon Musk meets PM Narendra Modi in US, calls himself a Modi fan

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने भारत में निवेश की संभावना जताई है। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने 24 हस्तियों से मुलाकात की। इनमें नोबेल विजेता, इकोनॉमिस्ट, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, स्कॉलर और बिजनैसमैन शामिल रहे। होटल लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में टेस्ला के को-फाउंडर और ट्विटर ओनर एलन मस्क भी उनसे मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद मस्क ने कहा- ‘मैं मोदी जी का फैन हूं। वो वाकई में भारत की परवाह करते हैं और वो करना चाहते हैं जो देशहित में है। भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है। मस्क ने बताया कि वो साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की फैक्ट्री के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने मस्क को भारत आने का भी न्योता दिया। इस पर मस्क ने कहा- मैं अगले साल भारत आऊंगा। पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने वहां से वीडियो संदेश भेजकर देश के लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में योग करेंगे। क्योंकि यह न्यूयॉर्क में अभी रात है। आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस के मौक पर भारत में राजनीति, फिल्म, उद्योगपति समेत तमाम लोगों ने योग करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक का मैसेज दिया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग किया। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया।

Relates News