SBI MD Swaminathan Janakiraman appointed as RBI’s deputy governor

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। वे तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। अभी वे भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक हैं। जानकीरमण आरबीआई में एमके जैन की जगह लेंगे, जो 21 जून को रिटायर हो जाएंगे। जैन को जून 2018 में तीन साल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। उन्हें जून 2021 में दो साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया गया था। केंद्र सरकार ने 1 जून को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए कई उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे। जिन लोगों का इंटरव्यू इस पॉजिशन के लिए हुआ था, उनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्रीनिवासन वरदराजन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ एएस राजीव, यूको बैंक के एमडी और सीईओ सोमा शंकर प्रसाद, इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ एस एल जैन और एसबीआई के स्वामीनाथन जानकीरमण शामिल थे। बता दें कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए एक जून को साक्षात्कार लिया था। आरबीआई के तीन अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रवि शंकर हैं। जानकीरमन भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के पद पर हैं। उनकी नियुक्ति ज्वाइन करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए की गई है।