Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

अहमदाबाद में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक की मौत, कई घायल, हादसे के बाद मची भगदड़, वीडियो

One killed, several injured as balcony collapses during Lord Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad

One killed, several injured as balcony collapses during Lord Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad

One killed, several injured as balcony collapses during Lord Jagannath Rath Yatra in Ahmedabad
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

अहमदाबाद में मंगलवार शाम करीब 6 बजे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। रथयात्रा के दौरान अहमदाबाद के दरियापुर कडिया नाका इलाके में एक जर्जर मकान की बालकनी गिर जाने से एक की मौत हो गई जबकि एक दर्जन घायल हुए। रथयात्रा जमालपुर निज मंदिर से रवाना होकर दोपहर में दरियापुर कडियानाका से गुजर रही थी। लोग बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे। इसी दौरान अचानक तीसरे मंजिल की बालकनी टूटकर गिर गई। हादसे के वक्त बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं। अचानक हुए हादसे से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और सभी मलबे के साथ नीचे गिर गए। वहीं बताया जा रहा है कि नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 15 घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें दो बच्‍चे व 3 महिलाएं शामिल हैं। जिस बिल्डिंग की बालकनी गिरी है, वह बेहद जर्जर हालत में बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रथयात्रा के दर्शन ज्यादा अच्छे तरीके से करने के लालच में मकान की बालकनी में क्षमता से ज्यादा लोग पहुंच गए थे। भीड़ के एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की करने से बालकनी की दीवार पर दबाव पड़ा और वह भरभराकर गिर गई। इसके साथ ही बालकनी का भी एक हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे लोग सीधे दो मंजिल नीचे सड़क पर और अन्य लोगों के ऊपर गिर पड़े।

नीचे खड़े लोगों के सिर पर मलबा भी लगने से ज्यादा गंभीर चोट आई है। अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा सुबह 7.40 बजे निकली थी। शाम 5 बजे तीनों रथ दरियापुर पहुंचे। यहां इन्हें एक मंदिर के पास करीब 15 मिनट रोका गया। पूजा-अर्चना के बाद ये रवाना हुए। जब ये कडियानाका इलाके में पहुंचे तो यह हादसा हो गया। बाद में रथयात्रा कडियानाका से रवाना हो गई है।

Relates News