Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

यूपी में योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, इन्हें मिली यहां जिम्मेदारी

Yogi government transferred 8 IPS officers in Uttar Pradesh
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी विजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। शासनादेश के मुताबिक आकाश कुलहरी को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए हैं. रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है।

UP IPS Officers Transfer List

वहीं अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य विशेष अनुसंधान दल की जगह अप्पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के पद पर हस्तांतरण निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। जबकि पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएस अधिकारी सुनीता को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर बनाई गई है। वहीं श्रद्धा नागेंद्र पांडे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ की जगह पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है।

Relates News