Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी और रिसेप्शन में उमड़े फिल्मी सितारे, देखें वीडियो और तस्वीरें

Sunny Deol’s son Karan Deol ties the knot in a grand celebration
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बॉलीवुड के अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल और दृशा आचार्य ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में रविवार, 18 जून को शादी रचा ली। दोनों ने मुंबई में ही सात फेरे लिए। उनकी वेडिंग की ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें कपल के बीच कमाल की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘तुम ही मेरा आज हो और तुम ही मेरा कल। यह हमारी जिंदगी के एक खूबसूरत सफर की शुरुआत है। हम उन सभी आशीर्वाद और शुभकामनाओं के आभारी हैं जो हमें घेरे हुए हैं।’ इस तस्वीर में दृशा ट्रेडिशनल दुल्हन की तरह रेड सब्यसाची लहंगे में और करण ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सनी देओल और पूजा देओल के बेटे करण देओल की शादी के बाद रिसेप्शन भी मुंबई में आयोजित हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे। करण देओल और द्रिशा आचार्या ने बहुत ही शानदार लुक कैरी किया। मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की।

इस पार्टी में सलमान खान, आमिर खान, कपिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, सुनील शेट्‌टी, शत्रुघ्न सिन्हा और प्रेम चोपड़ा समेत कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत दी। पार्टी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वेडिंग रिसेप्शन में देओल फैमिली ने फोटोग्राफर्स को भी इनवाइट किया था। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही पैपराजी भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे। इसी बीच सनी देओल ने पैपराजी को लड्डू खिलाए और खुद भी खाया। एक्टर वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक सूट बूट में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सनी को छोटे बेटे राजवीर के साथ लड्डू बांटते हुए देखा जा सकता है। वहीं, अगर करण देओल और दृशा के रिसेप्शन लुक की बात की जाए तो कपल बेहद ही प्यारा लग रहा था। इस खास मौके पर दुल्हन दृशा ने बेज कलर का हैवी गाउन पहना था। इसके साथ ही एक्टर करण को ब्लैक सूट-बूट में देखा गया। इससे पहले रविवार को करण की शादी से कई वीडियो वायरल हुए थे। बारात में धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल का हाथ थामकर एंट्री ली थी। ढोल बजने पर धर्मेंद्र ने डांस भी किया था। इससे पहले भी धर्मेंद्र संगीत सेरेमनी में पोते करण के साथ यमला पगला दीवाना के टाइटल सॉन्ग पर डांस करते नजर आए थे। इसके अलावा संगीत और मेंहदी सेरेमनी से भी कई नई तस्वीरें सामने आई हैं।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़