Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

यूपी की राजनीति से दिल्ली का सफर तय करना चाहते है राजभर:

JOIN OUR WHATSAPP GROUP


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब प्रदेश की राजनीति से उठकर केन्डे की राजनीति में खुद की उपस्थिति दर्ज कराना चाहते है. आज राजधानी लखनऊ में ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली जाने की अपनी दिली इच्छा भी जाहिर की. वही गठबंधन को लेकर भी उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए.


आखिर किसकी तरफ है राजभर:

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राजनीति के महीने खिलाड़ी माने जाते है. जहां एक तरफ वो सत्ता पक्ष से ज्यादा विपक्षियों पर हमलावर नजर आते है तो वही सभी विपक्षी दलों सपा, बसपा, कांग्रेस, जदयू, रालोद को एक साथ एक मंच पर आने का आवाहन कर रहे हैं और सभी के एक साथ आने के बाद खुद की उपस्थिति दर्ज कराने की बात भी दोहरा है.

अंदरखाने भले ही उनकी सांठगांठ बीजेपी से चल रही हो लेकिन राजभर सार्वजनिक रूप से कुछ भी स्वीकार करने को तैयार नही है. ओम प्रकाश राजभर अभी भी सवारी करने से पहले दोनों नावों की हलचल को भांप रहे है.

10 फीसदी सीट की होगी मांग, मान्यता के लिए 3 सीट जीतना जरूरी:

ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि हमारी पार्टी को लोकसभा स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए कम से कम 3 लोकसभा सीटे जीतना जरूरी है. हम जहां भी जाएंगे कम से कम 10 फीसदी सीट पर लड़ने की मांग करेंगे.

बिना बसपा के यूपी में विपक्ष मजबूत नही:

ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सपा खुद भाजपा की बी टीम है और आरोप बसपा पर लगाती है. सपा को वोट यूपी में चाहिए और गठबंधन बंगाल, बिहार, तमिलनाडु में करेंगे.
बिना बहुजन समाजवादी पार्टी के यूपी में कोई मजबूत विपक्ष तैयार नही होगा.

Relates News