
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
मिशन 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गयी है. लगातार तीसरे दिन सपा कार्यालय पर बैठकों का दौर जारी है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बैठक की अगुवाई कर रहे है. मंडलवार इस बैठक में आज गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ता और पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी शामिल हुए.
तीसरे दिन भी बैठकों का दौर जारी:
समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर आज तीसरे दिन इन बैठकों का दौर जारी रहा है. आज मंगलवार बैठक में गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक की और मिशन 2024 के लेकर तमाम चर्चाएं वह दिशा निर्देश दिए गए.
योगी को घर में घेरने की तैयारी:
गोरखपुर मंडल की बैठक के बाद से यह कहा जाने लगा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सपा उनके ही घर में घेरने की तैयारी में लगी हुई है पिछले विधानसभा चुनाव में जहां गोरखपुर की 10 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई थी तो वही पूर्वांचल का एक अहम हिस्सा आजमगढ़ में सभी 10 विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटों को जीतने का दावा कर रही है वही जिले जिले में कार्यकर्ता प्रशिक्षण अभियान के साथ-साथ जन जागरण अभियान की शुरुआत कर रही है जिसकी अगुवाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे हैं.