Jane Marriott new British High Commissioner to Pakistan

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जिओ पॉलिटिक्स में हर राष्ट्र अपने उच्चायुक्त या राजदूत की नियुक्ति किसी दूसरे देश में करता है ताकि उस देश से उसके सम्बन्ध ठीक बने रहे वही राजदूत मेजबान देश पर वाणिज्यिक, आर्थिक,सांस्कृतिक, वैज्ञानिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखता और इसकी सूचना अपने देश को सूचित करता है और मेजबान देश से मित्रवत सम्बन्ध बनाये रखने में मदत करता है. राजदूत कार्यालय से वीजा पासपोर्ट और यात्रा सम्बन्धी अन्य यात्रा पत्र जारी किए जाते है.
ब्रिटेन ने पाकिस्तान में महिला उच्चयुक्त नियुक्त किया: ब्रिटेन की राजनीतिक इतिहास में पहली बार हुआ है ब्रिटेन में पाकिस्तान में किसी महिला उच्चायुक्त को नियुक्त किया है जो पॉलिटिक्स में ब्रिटेन और पाकिस्तान में लंबा अंतर दिखता है. ऐसे में ब्रिटेन के द्वारा उठाया गया यह कदम महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है. ब्रिटेन की पहली महिला जेन मैरिएट अब पाकिस्तान में ब्रिटिश उच्चयुक्त का पदभार संभालेंगी
कौन है जेन मैरिएट: जेन मैरिएट एक बरिष्ठ राजनयिक है जिन्हें आतंकवाद के मामले पर महारथ हासिल है. जेन मैरिएट ने केन्या में भी राजदूत रह चुकी है. उन्होंने यमन, ईरान,अफगानिस्तान में भी काम किया है. जेन मैरिएट ने ब्रिटेन के संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी रोधी इकाई के निदेशक के रूप में कार्यभार भी सम्भाल था. जैन मैरिएट जुलाई मध्य से कार्यभार संभालेंगी