
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
देशभर के मेडिकल संस्थाओं में MBBS BDS और अन्य सीटों पर एडमिशन एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा NEET UG का रिजल्ट घोषित हो चुका है
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा NEET UG रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 13 जून 2023 को की गई। इसके साथ ही एजेंसी ने परिणाम देखने के लिए 3 लिंकOfficial Website, neet.nta.nic.in पर एक्टिव किया है, जिनके माध्यम से इसके परिणाम देखा जा सकता है।
Top 50 में 10 लड़कियां: NEET UG परीक्षा में कुल 20,87,462 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं, इस परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों की कुल संख्या 20,38,596 है। इसके अलावा कुल 11,45,976 अभ्यर्थी सफल भी हुए हैं। टॉप 50 में 10 लड़कियां शामिल है.
NEET UG में कुल 11,45,976 छात्रों ने NEET UG 2023 पास किया, जिनमें से कुल 10,14,372 उम्मीदवार सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हैं। OBC उम्मीदवारों में, परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 88,592 थी।
वही पंजाब की प्रांजल अग्रवाल (AIR 4) 715 के स्कोर के साथ गर्ल्स टॉपर बनीं हैं
NEET UG परीक्षा में यूपी के छात्र-छत्राओं ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या यूपी से सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे नंबर पर राजस्थान के छात्र रहे हैं। वही AIR लड़को में प्रबंजन जे, और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए