Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

उत्तर प्रदेश के गलियारों में तेज हुई सियासी घमासान, आगामी चुनाव को लेकर सपा बसपा ने बनाई रणनीति

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सियासी गलियारों में आज हलचल तेज दिखी जहां एक तरफ सपा कार्यालय पर अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक की तो वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी गुपचुप तरीके से पार्टी की एक बैठक बुलाई थी. आम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी सक्रियता लगातार दिखा रहे हैं और मिशन 2024 के लिए 80 सीटों पर अपने अपने समीकरण भी बना रहे हैं.

बैठक के बाद सपा ने मीडिया से बनाई दूरी:

सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यालय में हुई इस बैठक के बाद सपा के बड़े नेताओं ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बैठक में जो भी जरूरी निशा निर्देश दिए गए हैं उसी मीडिया से साझा न किया जाए इस बैठक में अगर सूत्रों की माने तो मतदाता सूची पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चर्चा हुई वही हर बूथ को समाजवादी पार्टी मजबूत करने के दिशा में भी कदम उठा रही है.

मिशन 24 को लेकर सपा की जन जागरण यात्रा:

मिशन 2024 से लेकर समाजवादी पार्टी ने जन जागरण यात्रा निकाली है जो की देवीपाटन और नैमिषारण्य में संपन्न हुई इस जन जागरण रैली के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं से मिले और नैमिषारण्य में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया. इस प्रशिक्षण शिविर में सपा ने अपने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पर ध्यान देने और बूथ लेवल पर पार्टी को और भी अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए है साथ ही साथ रामचरित मानस प्रकरण के बाद समाजवादी पार्टी अब सॉफ्ट हिंदुत्व का चोला भी अपना रही है यही वजह है कि सपा ने कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के लिए नैमिषारण्य का रुख किया है.

अस्सी हराओ भाजपा हटाओ:

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘अस्सी हराओ भाजपा हटाओ’ का नारा दिया है सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की आईटी सेल के द्वारा इस हैशटैग को ट्रेंड कराया जा रहा है वही अखिलेश यादव के हर टि्वटर पोस्ट पर भी इस हैशटैग को लगाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह दावा किया है कि सूबे की 80 की 80 सीटों पर सपा अपना परचम लहराए घी और भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की राजनीति से विस्थापित कर देगी.

Relates News