Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

पुरोला में 15 जून को होगी महापंचायत, ओवैसी ने विरोध करते हुए रोक लगाने की मांग की, यह है पूरा मामला

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित पुरोला कई दिनों से लव जिहाद को लेकर गरमाया हुआ है । मामले के बाद उपजे विवाद पर अब 15 जून को पुरोला में महापंचायत का एलान किया है। महापंचायत की घोषणा किए जाने के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने 15 जून को पुरोला में होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाए जाने की मांग की है। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा- वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतजाम किया जाए। मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार को घेरा है। असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा भाजपा सरकार गुनहगारों को जेल भेजने का काम करे, जिससे जल्द अमन कायम हो। इससे पहले पत्रकार मीर फैजल ने भी इसे मामले को लेकर ट्वीट किया था। पत्रकार मीर फैजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- उत्तरकाशी के पुरोला में, एक हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्लिम व्यापारियों की संपत्तियों पर हमला किया। मुख्य बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे। बर्बरता के कारण मुसलमान क्षेत्र छोड़ रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने साफ किया कि ये वीडियो पुरोला नहीं बल्कि बड़कोट का है। उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में एक जगह पुरोला है। नगर पंचायत पुरोला में एक मुस्लिम समुदाय का युवक अपने एक और साथी के साथ यहां की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की फिराक में था। लेकिन समय रहते स्थानीय युवकों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई, लेकिन तभी से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि अपनी बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों की जिद है कि जिस समुदाय के युवक ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें अब पुरोला में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़