
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन जब रहाणे और भरत पारी को आगे बढ़ाने उतरे तो सबको इन दोनों से किसी करिश्मे की उम्मीद थी. टीम इंडिया सहित सभी फैंस यही उम्मीद लगाकर बैठे थे कि पहले घण्टे तक कोई विकेट न गिरे लेकिन बोलैंड की एक शानदार गेंद के एस भरत बिट कर गए और उस गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी. इसके बाद शार्दूल ठाकुर और रहाणे ने काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करी और 7 वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई
रहाणे ने दिखाया इंपैक्ट तो शार्दूल ने जड़ी फिफ्टी:

लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे अजिंक्या रहाणे ने दमदार वापसी करते हुए दिखाया कि इस विकेट पर संयम रखने की जरूरत है अजिंक्या रहाणे ने बेहतरीन 89 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने में कामयाब हो सकी वही दूसरी तरफ शार्दूल ठाकुर ने उनका बखूबी साथ निभाया और 51 रनों की पारी खेली. शार्दूल ठाकुर का यह इंग्लैंड में लागातर तीसरा अर्धशतक है. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर भारत ने 296 रन पहली पारी में बनाए
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट पर 122 रन:

भारतीय टीम रहाणे और शार्दूल के अर्धशतकों की बदौलत फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही और 296 रन पर आल आउट हुई, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुवात की जो कि अच्छी नही रही. तेज गेंदबाज सिराज ने डेविड वार्नर को जल्दी चलता कर इंडियन टीम की उम्मीदें जगा दी. इसके बाद ही उमेश यादव ने दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा को भी चलता किया.. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए है और वो इस मैच में 296 रनों की लीड बनाई हुई है.