Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के 469 के जवाब में भारत की आधी टीम 151 पर आउट

WTC Final 2023, IND vs AUS: India 151/5 at stumps of day 2, trail by 318 runs
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर को आगे बढ़ना शुरू किया. ट्रेविस हेड और स्टीवन स्मिथ ने बढ़िया शुरुवात की. थोड़े ही समय बाद स्टीव स्मिथ ने शतक बनाया जो उनका 32 वां सैकड़ा था. दोनों ने ही चौथे विकेट के लिए 285 रन जोड़े. इसके बाद का सेशन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा और दूसरे दिन सिर्फ 122 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.

फ्लॉफ साबित हुआ इंडियन बैटिंग आर्डर: ऑस्ट्रेलिया के कुल 469 रनों के जवाब पर टीम इंडिया की शुरुवात अच्छी नही रही, अच्छी लय में दिख रही ओपनिंग जोड़ी 30 रनों पर ही सिमट गई, इसके बाद मॉर्डन वाल कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने टिक न सके. 50 के कुल स्कोर पर पुजारा कैमरून ग्रीन की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए और 71 क स्कोर पर कोहली स्टार्क का शिकार बने इसके बाद रहाणे और जडेजा ने 71 रनों की साझेदारी की.

जडेजा-रहाणे ने दिखाया साहस:

WTC Final 2023, IND vs AUS: India 151/5 at stumps of day 2, trail by 318 runs

विराट कोहली के आउट हो जाने के बाद छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये रविन्द्र जडेजा ने आज फिर बताया कि किसी भी कंडीशन में उनकी जगह परफेक्ट11 में क्यों फिक्स होती है जिन कंगारू गेंदबाज़ों को भारतीय गेंदबाज समझ नही पा रहे थे उन्ही गेंदबाज़ों के सामने जडेजा ने 94 की स्ट्राइक रेट और 7 चौके 1 छक्के सहित 48 रन बनाए. लंबे समय बाद वापसी कर रहे अजिंक्या रहाणे ने जडेजा का बखूबी साथ निभाया. अच्छी लय में लग रहे जडेजा नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 151 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 29 और के एस भरत 5 रन पर नाबाद लौटे.

Relates News