
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपनी बेटी परकला वांगमयी की शादी प्रतीक दोषी के साथ बेंगलुरु में बेहद ही सादगी के साथ हुई । इस विवाह समारोह में कोई भी वीआईपी हस्ती मौजूद नहीं थी। विवाह की रस्में केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के बंगलुरु स्थित घर पर ही हुई। शादी समारोह की तस्वीरें सामने आई है। जिसमें परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए। वित्त मंत्री की बेटी की शादी ब्राह्मण परंपरा के अनुसार और उडुपी अदामारू मठ के संतों के आशीर्वाद के साथ संपन्न हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में किसी नेता या वीआईपी गेस्ट को न्योता नहीं दिया गया था।





सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी गुजरात के रहने वाले हैं। वे पीएमओ में ओएसडी हैं। परकला ने शादी में पिंक साड़ी और हरा ब्लाउज पहना, वहीं प्रतीक ने सफेद पंचा और शॉल पहनी। सीतारमण ने मोलकलमुरु साड़ी पहनी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतारमण के दामाद प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी के खास सहयोगी हैं। वे पीएमओ ऑफिस में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं। वे 2014 से ही पीएमओ में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक दी गई और ओएसडी बनाया गया। वे रिसर्च और स्ट्रैटजी का काम देखते हैं।
बता दें कि प्रतीक सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएट हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय प्रतीक उनके ऑफिस में रिसर्च असिस्टेंट थे। वहीं वित्त मंत्री निर्मला की बेटी परकला वांगमयी मिंट लाउंज में फीचर राइटर हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है।
निर्मला सीतारमण ने घर से की बेटी की शादी: किसी भी नेता-VIP को नहीं बुलाया, करीबी शामिल; दामाद PMO में काम करते हैं#nirmalasitharaman #wedding pic.twitter.com/RRkYZRJqqW
— manishkharya (@manishkharya1) June 9, 2023
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वित्त मंत्री की बेटी की शादी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैदिक मंत्रोच्चार सुनाई दे रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वहीं पास में मौजूद नजर आ रही हैं। कुछ यूजर सादगी भरे शादी समारोह की तारीफ भी कर रहे हैं।
महंगाई का आलम ये है कि…
— अल्हड़ पत्रकार (@Rajesh__Jamaal) June 9, 2023
निर्मला ताई ने अपनी बेटी की शादी की, सरकार से किसी नेता को जीमने नहीं बुलाया, यहां तक कि दामाद जी भी ख़ुद PMO में OSD हैं 😜😜 #inflation #india #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/gmcRq7U6wi
Union Finance Minister Smt @nsitharaman 's Daughter Ms Parakala Vangmayi Got Married To Shri Pratik Doshi In Bangalore Yesterday In A Very Simple Ceremony..
— BJP Sashi Kumar Subramony /சஷி K சுப்பிரமணி 🇮🇳 (@ActorSashi) June 9, 2023
My Best Wishes To The Newly Wed Couple. May God Bless Them Too …#NirmalaSitharaman https://t.co/zF5ZhwcAUG