WTC के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत, स्मिथ-हेड ने सम्भाला

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया टीम इंडिया ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए रविन्द्र जडेजा के रूप में सिर्फ 1 स्पिनर खिलाया और 4 तेज गेंदबाज़ों के साथ गेंदबाजी की शुरूवात की. टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी की शुरुवात करते हुए कंगारुओं की शुरुवात अच्छी नही रही मात्र 2 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद डेविड वार्नर और लबुशेन ने संभल कर खेलते हुए 69 रन जोड़े.
पहले सेशन में हावी था भारत:
कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित किया और 76 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट चटका दिए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को तो सिराज ने खाता तक नही खोलने दिया
स्मिथ- हेड ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला:

इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को आगे बढ़ना शुरू किया, जहां एक तरफ स्टीव स्मिथ सम्भलकर खेलते हुए नजर आए तो वही ट्रेविस हेड ने अपना नेचुरल गेम दिखाया. ट्रेविस हेड ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी हुई. स्मिथ और हेड ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाकर रन बटोरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड ने तबतोड़ शानदार शतक बनाते हुए 146 रनों पर नाबाद है वही स्टीव स्मिथ भी 95 रनों पर नाबाद रहे..ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 347 रन बनाकर एक मजबूत स्तिथि में दिख रहा है।
अश्विन की कमी खली:
भारतीय टीम को उसके सबसे अनुभवी और वर्ल्ड के नम्बर 1 गेंदबाज की कमी पूरे दिन खली. जहाँ ओवरकास्ट कंडीशन देखर टीम मैनेजमेंट ने अश्विन की जगज शार्दूल ठाकुर/ उमेश यादव को मौका दिया.. लेकिन पहला घण्टा बीत जाने के बाद तेज धूप निकल आयी.. कोई भी भारतीय गेंदबाज स्मिथ और हेड को रोकने में कामयाब नही हो पाया वही अश्विन का स्मिथ के खिलाफ रिकार्ड अच्छा रहा है।