Wed, September 27, 2023

DW Samachar logo

Monsoon arrives in Kerala: केरल में मानसून की दस्तक

Monsoon arrives in Kerala
Monsoon arrives in Kerala
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश को मानसून के दस्तक की दरकार थी और केरल में गुरुवार को आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दिया. हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि गंभीर चक्रवात बिपरजॉय के कारण शुरुआत में इसके हल्के रहने की ढेरों संभावना है. पहले यह पूर्वानुमान जताया गया था कि मानसून 1 जून को ही आएगा लेकिन इस बार पूरे 7 दिन की देरी के बाद राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है. IMD ने बताया है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते अगले 48 घंटों के दौरान मध्य अरब सागर, तमिलनाडु, कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिमी पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी, पूर्वोत्तर राज्यों और केरल के बाकी हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अब अनुकूल हैं.

मानसून की इस स्थिति देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों को समंदर में ना जाने का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था. IMD के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसमें तेजी आने के कारण चक्रवाती हवाएं मानसून के केरल तट की तरफ आगमन को अब गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं. मानसून दक्षिण अरब सागर के कुछ शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, पूरे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों, कोमोरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम के कुछ और हिस्सों में अब आगे बढ़ गया है.

मई माह के मध्य में, IMD ने कहा था कि मानसून 4 जून तक केरल में आ सकता है. Skymate ने 7 जून को केरल में मानसून की शुरुआत की भविष्यवाणी की थी. IMD के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 150 सालों में, केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख व्यापक रूप से भिन्न भी है, सबसे पहले साल 1918 में 11 मई और साल 1972 में सबसे देरी से मानसून की एंट्री 18 जून को हुई थी.

Relates News