Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

बिक्री शुरू: कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी एसयूवी ‘जिम्नी’ को किया लॉन्च, कीमत का भी किया खुलासा, इन कारों से होगी टक्कर

Maruti Suzuki Jimny launched; prices in India start at Rs. 12.74 lakh
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी बुधवार को मारुति जिम्नी एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो में कंपनी ने जिम्नी एसीबी को देश के सामने पेश किया था। उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू की गई थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा कर दिया है। नई Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति जिम्नी 5-डोर की, जो कि ऑफ-रोड एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी सुनिश्चिचत करने के साथ ही महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। जिम्नी को लॉन्च से पहले ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने बुक करा लिया है। मारुति सुजुकी जिम्नी को सिर्फ जीटा और अल्फा जैसे वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इस एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कलर एमआईडी, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, रिवर्सिंग कैमरा और 6 एयरबैग समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

मारुति सुजुकी जिम्नी में फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वाशर, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल के साथ ही 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलते हैं। 5-डोर जिम्नी एसयूवी में 1.5 लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 16.94 kmpl तक की माइलेज, सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम और 2WD-हाई, 4WD-हाई और 4WD-लो जैसे राइडिंग मोड भी हैं।जहां तक माइलेज की बात है, मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है। दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा। इस एसयूवी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस लिहाज से ये एसयूवी फुल टैंक में मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स में क्रमश: 678 किमी और 656 किमी की दूरी तय कर सकता है।

Relates News