Fri, September 22, 2023

DW Samachar logo

FIH Pro League: पेनाल्टी शूटआउट में जीता भारत, ब्रिटेन को 4-2 से हराया

India 4-4 Great Britain, FIH Pro League Highlights: India wins penalty shootout 4-2
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

भारतीय हॉकी के लिए आजकल समय अच्छा चल रहा है जहां कुछ दिन पहले जूनियर भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया वही अब भारत की सीनियर टीम ने FIH Pro league मुकाबले में ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया और एक बोनस पॉइंट भी हासिल किया।

4-4 से बराबरी पर थी दोनों टीमें, पेनाल्टी शूटआउट के जरिये हुआ निर्णय

खेल की समाप्ति तक भारत और ब्रिटेन दोनों की ही टीमें 4-4 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के जरिये निर्णय लिया जाना था कि बराबरी पर छूटे इस मुकाबले का विजेता कौन होगा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट शुरू हुआ जिसमें भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हराया।

भारतीय टीम इससे पहले यहां पहले चरण के हुए मुकाबले में ब्रिटेन से 2-4 से हार गयी थी लेकिन फिर उसने बेल्जियम की टीम को 5-1 से पटखनी दी।भारतीय टीम अब FHI प्रो लीग अभियान के यूरोप चरण में 7 जून को मेजबान नीदरलैंड से खेलने के लिए एंधोवेन की यात्रा करेगी। ब्रिटेन ने भारत के खिलाफ तेज शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में फिल रोपर ने गोल में पहला शॉट लगाया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने इसका अच्छा बचाव भी किया।

ब्रिटेन के लिए सभी गोल सैम वार्ड ने किए

घरेलू टीम के लिये इस मुकाबले के इकलौते योद्धा सैम वार्ड रहे जिन्होंने ब्रिटेन के लिए सभी 4 गोल किए, सैम ने 8 वे, 40वे, 47 वे,53 वे मिनट में ये गोल किये वही भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह 7वे मिनट, मनदीप सिंह 19 वे मिनट, सुखजीत सिंह 28 वे मिनट, अभिषेक ने 50 वे मिनट में गोल दागे।

Relates News
Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।

लेटेस्ट न्यूज़