
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
भारतीय हॉकी के लिए आजकल समय अच्छा चल रहा है जहां कुछ दिन पहले जूनियर भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया वही अब भारत की सीनियर टीम ने FIH Pro league मुकाबले में ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया और एक बोनस पॉइंट भी हासिल किया।
4-4 से बराबरी पर थी दोनों टीमें, पेनाल्टी शूटआउट के जरिये हुआ निर्णय

खेल की समाप्ति तक भारत और ब्रिटेन दोनों की ही टीमें 4-4 से बराबरी पर थी जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के जरिये निर्णय लिया जाना था कि बराबरी पर छूटे इस मुकाबले का विजेता कौन होगा. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट शुरू हुआ जिसमें भारत ने ब्रिटेन को 4-2 से हराया।
भारतीय टीम इससे पहले यहां पहले चरण के हुए मुकाबले में ब्रिटेन से 2-4 से हार गयी थी लेकिन फिर उसने बेल्जियम की टीम को 5-1 से पटखनी दी।भारतीय टीम अब FHI प्रो लीग अभियान के यूरोप चरण में 7 जून को मेजबान नीदरलैंड से खेलने के लिए एंधोवेन की यात्रा करेगी। ब्रिटेन ने भारत के खिलाफ तेज शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में फिल रोपर ने गोल में पहला शॉट लगाया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने इसका अच्छा बचाव भी किया।
ब्रिटेन के लिए सभी गोल सैम वार्ड ने किए
🎉HAT TRICK HERO 🎉@Samuel_Ward13 with 3 goals in their match against New Zealand this morning!
— Great Britain Hockey (@GBHockey) April 28, 2023
They go again tomorrow against Australia 🔥
LIVE ON BT SPORT! pic.twitter.com/h7nsuOXuKx
घरेलू टीम के लिये इस मुकाबले के इकलौते योद्धा सैम वार्ड रहे जिन्होंने ब्रिटेन के लिए सभी 4 गोल किए, सैम ने 8 वे, 40वे, 47 वे,53 वे मिनट में ये गोल किये वही भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह 7वे मिनट, मनदीप सिंह 19 वे मिनट, सुखजीत सिंह 28 वे मिनट, अभिषेक ने 50 वे मिनट में गोल दागे।
A minute of silence was observed and flags flown at half mast in order to pay respects to the victims of the Balasore Train tragedy in Odisha.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 3, 2023
📷 Image Courtesy: Jack Stanley, GB Hockey.#HockeyIndia #IndiaKaGame pic.twitter.com/HvdM5Yxkyz