
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
पहलवानों और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच की लड़ाई में अब एक नया एंगल सामने आया है. इस नए मोड़ के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस पूरे मामले पर पहलवानों के समर्थन में कुल 4 गवाह सामने आए है जिनमें जिसमें 2 महिला पहलवान, कोच और इंटरनेशनल रेफरी शामिल है. इसी बीच पहलवानों से 4 मंत्रियों की एक टीम मुलाकात करके बातचीत कर सकती है।
दिल्ली पुलिस की जांच जारी: दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच जारी रखी हुई है..फिलहाल दिल्ली पुलिस के पास अब तक कोई ऐसा सबूत नही था जिसके आधार पर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो सके लेकिन अब इस केस में गवाह भी सामने आना शुरू हो गए है. यह सभी गवाह उन 125 गवाहों में शामिल है जो कि दिल्ली पुकिस ने नामित किये थे।
यूपी, हरियाणा,झारखंड, कर्नाटक में चल रही जांच: पहलवानों और WFI के पूर्व अध्यक्ष के बीच का मामला अब तेजी से तूल भी पकड़ रहा है हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती संघ ने चेतावनी देते हुए 45 दिनों के अंदर WFI के चुनाव की बात भी कह दी थी, दिल्ली पुलिस ने की जांच कुल 4 राज्यों में जारी है
कोच और रेफरी बने गवाह:
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान के कोच ने SIT को बताया कि भाजपा सांसद के सेक्सुअल फेवर मांगने के 6 घण्टे के भीतर ही उन्हें इस बात का पता चला. वही अंतराष्ट्रीय रेफरी ने भी यह बताया कि जब टूर्नामेंट के लिए विदेशों में जाते थे तब रेसलर्स इस बात की हमेशा से ही शिकायत करते रहते थे।
क्या कहा दिल्ली पुलिस ने: दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि अभी इस केस की इन्वेस्टिगेशन और एविडेंस पर फिलहक कोई टिप्पणी नही करेंगी अभी जांच चल रही है और पूरे मामले की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगी।