Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

चौथी बार एशिया का सरताज बना भारत, पाकिस्तान को 2-1 से हराया

Junior Men’s Asia Cup Hockey: India beat Pakistan 2-1 in final to clinch fourth title
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

क्रिकेट के बाद अब भारत अपने पुराने खेल हॉकी में भी दिन ब दिन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया है।

चौथी बार एशिया चैंपियन बना भारत:

Junior Men’s Asia Cup Hockey: India beat Pakistan 2-1 in final to clinch fourth title

भारत की जूनियर हॉकी टीम चौथी बार एशिया की सरताज बनी है इसके पहले 2004, 2005, 2015 के बाद से 2023 में चौथी बार यह खिताब अपने नाम दर्ज किया है. साथ ही भारत ने हॉकी में पूरे एशिया में अपना दबदबा कायम भी रखा हुआ है. भारतीय टीम के लिये अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने खेल के 19वें मिनट में गोल दागे, जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम के लिये सिर्फ एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया था।

1996 के बाद से नही जीता पाकिस्तान:

Junior Men’s Asia Cup Hockey: India beat Pakistan 2-1 in final

पाकिस्तान की टीम जूनियर एशिया कप का खिताब कुल 3 बार साल 1987, 1992, 1996 में जीता था और काफी लंबे अरसे से इस खिताब के इंतजार पाकिस्तान की टीम भी थी लेकिन भारतीय टीम ने पाक के मंसूबो पर पानी फेर दिया।

3 बार फाइनल में हो चुकी है भिड़ंत:

Junior Men’s Asia Cup Hockey: India beat Pakistan 2-1 in final to clinch fourth title

जूनियर एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें 3 बार भीड़ चुकी है जिसमें 1996 में पाकिस्तान और 2004 में भारत ने खिताब जीता था. जबकि मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 6-2 हराया था. कुल 3 खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से 2-1 से आगे हैं।

Relates News