
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
क्रिकेट के बाद अब भारत अपने पुराने खेल हॉकी में भी दिन ब दिन बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने जूनियर एशिया कप हॉकी में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम दर्ज कर लिया है. भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया है।
चौथी बार एशिया चैंपियन बना भारत:

भारत की जूनियर हॉकी टीम चौथी बार एशिया की सरताज बनी है इसके पहले 2004, 2005, 2015 के बाद से 2023 में चौथी बार यह खिताब अपने नाम दर्ज किया है. साथ ही भारत ने हॉकी में पूरे एशिया में अपना दबदबा कायम भी रखा हुआ है. भारतीय टीम के लिये अंगद बीर सिंह ने 12वें मिनट में, अराइजीत सिंह हुंडल ने खेल के 19वें मिनट में गोल दागे, जबकि भारत के पूर्व मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमेंस की कोचिंग वाली पाकिस्तानी टीम के लिये सिर्फ एकमात्र गोल 37वें मिनट में बशारत अली ने किया था।
1996 के बाद से नही जीता पाकिस्तान:

पाकिस्तान की टीम जूनियर एशिया कप का खिताब कुल 3 बार साल 1987, 1992, 1996 में जीता था और काफी लंबे अरसे से इस खिताब के इंतजार पाकिस्तान की टीम भी थी लेकिन भारतीय टीम ने पाक के मंसूबो पर पानी फेर दिया।
3 बार फाइनल में हो चुकी है भिड़ंत:

जूनियर एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें 3 बार भीड़ चुकी है जिसमें 1996 में पाकिस्तान और 2004 में भारत ने खिताब जीता था. जबकि मलेशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 6-2 हराया था. कुल 3 खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत एशिया कप के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से 2-1 से आगे हैं।