
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
केंद्र सरकार ने राजीव सिंह को मणिपुर का नया डीजीपी नियुक्त किया है। पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्मस विभाग के विशेष सचिव ने आदेश जारी कर कहा कि राजीव सिंह तत्काल प्रभाव से मणिपुर के नए डीजीपी होंगे। राजीव सिंह, पी डोंगल की जगह लेंगे, जिन्हें राज्य सरकार ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (गृह) तैनात किया है। आईपीएस राजीव सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं और त्रिपुरा कैडर के अधिकारी हैं। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब गृहमंत्री अमित शाह हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर थे। पी डोंगल के लिए यह नया पद सृजित किया गया है। तीन दिन पहले ही राजीव सिंह का कैडर बदला गया था। उन्हें त्रिपुरा कैडर से मणिपुर कैडर में ट्रांसफर किया गया था।


गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच मणिपुर सरकार ने जो नया नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक राज्य के पूर्व डीजीपी पी. डोंगल को अब गृह विभाग का ओएसडी बनाया गया है। मणिपुर में करीब डेढ़ महीने से कुकी और मैती समुदाय आमने-सामने हैं। 1987 बैच के आईपीएस अफसर पी डोंगल चर्चित कुकी परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं। मई के शुरुआती हफ्ते में जब राज्य में हिंसा की शुरुआत हुई, उसके बाद से ही डोंगल पर आरोप लग रहा था कि मणिपुर पुलिस जानबूझकर मैती विद्रोहियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। राज्य में हुई हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग के गठन की बात कही है। इसके साथ ही राज्य में गर्वनर की अध्यक्षता में शांति आयोग का भी गठन सुनिश्चित किया गया है। राज्य में तीन मई को हिंसा भड़कने के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के पूर्व प्रमुख कुलदीप सिंह को मणिपुर सरकार का सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था। बता दें कि, मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को कई पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा में 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अब राज्य को नया डीजीपी मिला है, जिनका नाम राजीव सिंह है, इन्ही को गृहमंत्री ने राज्य में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी सौंपी है।