Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 गिरफ्तार, 1 जवान घायल

Jammu And Kashmir: Infiltration bid foiled on LoC in Poonch, 3 terrorists arrested
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में LOC पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गयी जिसके बाद भारतीय सेना ने फायरिंग शुरू कर दी और 3 घुसपैठियों को पकड़ने में कामयाब रही वही इन तीनो आतंकियों को पकड़ने की कोशिश में भारतीय सेना का एक बहादुर जवान घायल भी हो गया.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इंडियन आर्मी ने घुसपैठ की कोशिश को अब नाकाम कर दिया है. LOC पर स्थित चेतन चौकी इलाके में पास 30 और 31 मई के बीच की रात को गुलपुर सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने के दौरान इंडियन आर्मी ने आतंकियों पर फायरिंग की और उनको काबू करने के लिए सर्च अभियान भी चलाया. इस दौरान इंडियन आर्मी ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, इसमें सेना की गोली से 1 आतंकी घायल भी हुआ है. उधर, दोनों तरफ से हुई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान भी घायल हुआ है. सेना के घायल जवान का नाम जसप्रीत सिंह है.

फायरिंग, सर्च अभियान और अरेस्ट:

Jammu And Kashmir: Infiltration bid foiled on LoC in Poonch, 3 terrorists arrested

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इंडियन आर्मी ने 30-31 मई की दरमियानी रात को पुंछ सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान भी शुरू किया. खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाते हुए बाड़ को पार करने का प्रयास करते हुए कुल 3 से 4 आतंकवादियों को पुलिस ने रोका.

इस बयान के मुताबिक लगभग डेढ़ घंटे की गतिविधि पर नजर रखने के बाद बुधवार सुबह करीब 4 बजे भारतीय सेना ने LOC पर फायरिंग की. जिसमें कुछ आतंकवादी भी मारे गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान सेना ने 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार भी किया. इस फायरिंग में भारतीय सेना का 1 जवान जसप्रीत सिंह घायल हो गया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है.

आतंकवादियों के पास से बरामद हुए थे ये हथियार:

Jammu And Kashmir: Weapons seized from terrorists

इन तीनों ही आतंकियों के नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारूक और मोहम्मद जुबैर हैं. भारतीय सेना की फायरिंग में फारूक नाम का आतंकी घायल हुआ है. इनके पास से मिले हथियारों में 1 AK47 बंदूक, एक मैग्जीन, AK47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड और एक संदिग्ध इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IID) शामिल हैं. इसके अलावा, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट भी बरामद किये गए हैं.

Relates News