Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

रेसलर्स के समर्थन में आज मुज्जफरनगर में होगी खापों की महापंचायत

Farmers’ mahapanchayat to discuss wrestlers’ protest today in Muzaffarnagar
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

इंडियन रेसलर्स और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच का मामला अब दिन ब दिन बिगड़ता चला जा रहा है. पिछले 1 महीने से अधिक समय तक पहलवानों का यह प्रदर्शन जारी है और अब पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने आज मुज्जफरनगर में एक महापंचायत करेंगे जिसमें 50 खाप पंचायतें भी शामिल होंगे.

मुज्जफरनगर के सोरम में होगी महापंचायत:

Farmer’s Leader Rakesh Tikait with Protesting Wrestlers in Delhi (File Photo)

भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने बताया कि पहलवानों के समर्थन में पूरा देश खड़ा है जिस तरीके से इन पहलवानों को अपना मेडल गंगा में विसर्जित करने पर मजबूर होना पड़ा ये देश के लिए बड़े ही शर्मनाक बात है.

50 खाप पंचायतें होंगी शामिल:

Farmers’ mahapanchayat to discuss wrestlers’ protest today in Muzaffarnagar

मुजफरनगर के सोरम में होनी वाली इस महापंचायत में कुल 50 खाप पंचायतें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब के खाप प्रतिनिधि भी पहलवानों के हक में आवाज बुलंद करते नजर आएंगे. इस महापंचायत का उद्देश्य पहलवानों की आगे की रणनीति को तय करना है.

पहलवानों ने दिया है 5 दिन का अल्टीमेटम:

भारतीय परिवारों ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद वह इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर जाएंगे या अल्टीमेटम मिडिल विसर्जित करने वाले दिन दिया गया था.

Protesting Wrestlers seeking Justice (Symbolic Image)

Relates News