Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने गोली मारकर की खुदकुशी, घर जाने के लिए छुट्टी न मिलने पर नाराज था

CM Pushkar Singh Dhami security guard commits suicide
CM Pushkar Singh Dhami security guard commits suicide
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरक्षा गार्ड ने गुरुवार दोपहर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मुख्यमंत्री आवास के पास बनी बैरक में गार्ड का शव मिला। घर जाने के लिए छुट्टी न मिलने पर नाराज था। घटना साढ़े तीन बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एडीजी अभिनव कुमार का कहना है कि गोली एके-47 से ठोड़ी से सटकर लगी है। अब यह दुर्घटनावश लगी है या आत्महत्या है इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि छुट्टी 16 जून से मांगी जा रही थी ऐसे में अगर आत्महत्या की है तो यह वजह नहीं हो सकती है। वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। उसने छुट्टी मांगी भी 16 जून से ही थी ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है। बताया जा रहा है कि मृतक गार्ड प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। वह 2007 बैच का सिपाही था। वर्तमान में वह 40वीं बटालियन पीएसी में था। बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Relates News