Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

पहलवानों का 5 दिन का अल्टीमेटम, UWW की चेतावनी

Sakshi, Vinesh reach Haridwar to throw medals in river Ganga
Wrestlers give five-day ultimatum to government
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

दिल्ली के जंतर मंतर से पहलवानों को हटाए जाने के बाद से सभी पहलवानों ने इंडिया गेट पर आमरण अनशन और हरिद्वार में गंगा नदी में अपने मेडल को विसर्जित करने की बात कही जिसके बाद सभी रेसलर्स हरिद्वार हरि की पौड़ी पहुँचे लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने बुझाने के बाद आखिरकार ये पहलवान मान गए और सभी पहलवानों के मेडल नरेश टिकैत के पास सुरक्षित रख दिये गए

केंद्र सरकार को दिया 5 दिन का समय: पहलवानों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच का यह मामला थमने का नाम नही ले रहा है जहां एक तरफ पहलवान अब तक बृजभूषण शरण सिंह पर मुकदमा लिखे जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न किये जाने का लागातर विरोध कर रहे है वही अब पहलवानों ने मेडल विसर्जित करने हरिद्वार पहुँचे जहां बीकेयू के नेता नरेश टिकैत के समझाने बुझाने पर अपने मेडल विसर्जित न करके उसे नरेश टिकैत को सौंप दिए, इसके बाद पहलवानों ने कुल 5 दिन का समय केंद्र सरकार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को दिए

UWW की चेतावनी: दुनिया भर की कुश्ती का सभी कामकाज देखनी वाली संस्था भी अब पहलवानों के समर्थन में कूद पड़ी है.यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने स्पष्ट कर दिया है कि 45 दिन के अंदर अगर WFI के चुनाव नहीं होते हैं तो WFI को बैन कर दिया जाएगा. अब यह देखने वाली बात होगी कि सरकार को दिए गए 5 दिन के अल्टीमेटम के बाद आखिर क्या कार्रवाई होती है।

Relates News