Thu, September 21, 2023

DW Samachar logo

दिल्ली पहुँचे नेपाल के प्रधानमंत्री, सीमा विवाद पर हो सकती है बातचीत

JOIN OUR WHATSAPP GROUP

पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर है जहाँ उनकी बेटी गंगा दहल भी उनके साथ मौजूद है. नेपाली पीएम प्रचंड भारत मे 4 दिनों की अपनी इस आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी से मुलाकात करके सीमा विवाद का अंत ढूंढने की कोशिश करेंगे.

नेपाली प्रधानमंत्री के सम्मान में हैदराबाद हाउस में एक शानदार लंच का आयोजन होगा
लंच के कार्यक्रम के बाद नेपाली प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात भी करेंगे इसके अलावा प्रचंड नई दिल्ली में इंडो-नेपाल बिजनेस समिट को भी सम्बोधित करेंगे इसके बाद प्रचंड भारत मे रह रहे नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

महाकाल के दर्शन कर सकते है प्रचंड:

भारत दौरे के आखिरी दिन 3 जून नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर जाएंगे जहां तक सम्भव है कि बाबा पशुपतिनाथ के यहां से आये नेपाली पीएम पुष्प कमल दहल महाकाल की नगरी उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन भी कर सकते हैं. नेपाली प्रधानमंत्री मई माह में ही भारत दौरे पर आने वाले थे लेकिन अपनी कैबिनेट विस्तार के चलते उनकी यात्रा स्थगित कर दी गयी थी. नेपाल में यह मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति जब नेपाल में प्रधानमंत्री बनता है तो वो अपनी विदेशी यात्राओं की शुरुवात भारत से ही करता है हालांकि जब 2008 में प्रचंड पहली बार पीएम बने तो उन्होंने भारत की जगह चीन को तरजीह दी थी।

Relates News