Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Sakshi murder case: साक्षी मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

Sakshi murder case
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि किस तरफ से आरोपी साहिल एक नाबालिग लड़की की बड़े ही निर्मम तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा: इस हत्याकांड में पुलिस की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया गया है जिसके मुताबिक हत्या को अंजाम देने वाले साहिल ने अपना फोन ऑफ कर अपने बुआ के घर बुलंदशहर चला गया जिसके बाद उसकी लोकेशन ट्रेस हुई

सूत्रों के अनुसार पीड़िता के हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी बना हुआ था. पीड़िता और साहिल पिछले 3 वर्ष से दोस्त थे. लेकिन पीड़िता अब साहिल से अलग होना चाहती थी, लेकिन साहिल इसी बात से नाराज चल रहा था. शनिवार को दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. जिसमें लड़की ने साहिल को पुलिस में शिकायत करने की धमकी तक दे दी थी. आरोपी साहिल इसी बात से लड़की से नाराज चल रहा था.
साहिल से पीछा छुड़ाने के लिए लड़की ने साहिल को पुलिस से शिकायत करने के अलावा टॉय पिस्टल से डराया भी था ताकि साहिल उसका पीछा न करें इसके बाद साहिल ने अपना सनकीपन दिखाते हुए लड़की की चाकुओं से गोदकर और पत्थरों से कूचकर उसकी हत्या कर दी अब इस मामले में महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है।

क्या महफूज नही बेटियां? इस तरह की वारदातें इसके पहले भी राजधानी दिल्ली के अलावा देश के कई हिस्से में बड़ी तेजी से घटती ही जा रही है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल अब यह उठता है कि क्या इस देश मे बेटियां महफूज नही है?

Relates News