
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
जहानाबाद, 28 कई 2023: मसौढ़ी से ट्रेन पकड़ कर गया जा रहा एक युवक जहानाबाद स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
युवक की पहचान दीपक कुमार के रूप के हुई है जो कि मसौढ़ी का रहने वाला है। युवक किसी काम से मसौढ़ी से गया जा रहा था, ट्रेन पकड़ने के बाद युवक दरवाजे के पास खड़ा था, इसी दरमियान जहानाबाद स्टेशन से पहले किसी तरह उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे उसके पैर में काफी गंभीर चोट आई है। जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया। युवक के एक पैर, हाथ एवं सर में गंभीर चोटें आई हैं।