
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
आईपीएल 2023 सीजन अब समाप्ति की तरफ अग्रसर है, क्रिकेट के इस महामुकाबले में खिताब के लिए अब चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटन्स से होगी. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में है वही चेन्नई नहीं 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम दर्ज किया हुआ है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स को लीड कर रहे है महेंद्र सिंह धोनी. दोनों ही टीमें खिताब की प्रबल दावेदार है।
गिल का तीसरा फाइनल:

IPL 2023 के इस सीजन में अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा जोरों शोरों पर रही उसका नाम है शुभम गिल शुभ नमकीन ले आईपीएल में अब तक 3 शतकों की बदौलत 851 रन बनाकर ओरंज कैप भी कब्जा रखा हुआ है। शुभमन गिल लगातार तीसरा फाइनल खेलेंगे. तुम नमकीन ले आईपीएल में रिकॉर्ड की झड़ी लगा रखी हुई है जहां उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड के अलावा एक आईपीएल में 3 शतक लगाने वाले वह सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं वही प्लेऑफ मुकाबलों में उन्होंने विरेंदर सेहवाग के 122 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधिक 129 रन बनाकर भी एक रिकॉर्ड कायम किया है
गिल ने 2021 में KKR के लिए आईपीएल फाइनल का मुकाबला खेला था उसके बाद वो गुजरात टाइटन्स की टीम में शामिल हो गए. गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में है और शुभम गिल ने पिछला फाइनल मुकाबला भी GT की तरफ से खेला था. लगातार तीसरा फाइनल खेलने वाले शुभम गेम सबसे युवा बल्लेबाज है। फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम को शुभम गिल से काफी उम्मीदें होंगी क्योंकि जिस तरीके के फॉर्म में शुभम गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं उस फॉर्म की दरकार टीम को फाइनल में भी होगी