Tue, October 3, 2023

DW Samachar logo

स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -अमित

Role of Youth is important for a clean and beautiful society – Amit
JOIN OUR WHATSAPP GROUP

जहानाबाद जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार, उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन एवं मिशन लाइफ कैंपेन कार्यक्रम के तहत जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार के द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के कलानौर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय कुर्था डीह में विद्यालय संचालित संपूर्ण स्वच्छता सह स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया उपस्थित छात्र छात्राओं को अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय से लेकर घर एवं गांव की स्वच्छता पर विशेष जोर देना है जबकि उन्होंने कहा लगभग प्रत्येक घर के बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं और वही बच्चे अगर अपने घर में जाकर घर में शौचालय रहते हुए भी बच्चे के मां पिता भाई बाहर में शौच करने जाते हैं तो उन्हें रोकने की जरूरत है।

Jehanabad: Role of Youth is important for a clean and beautiful society – Amit

खास करके छात्राओं को इस पर विशेष जोर देने की जरूरत है कि अपने घर में बने शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच ना जाए जिस प्रकार आप अपने शरीर की स्वच्छता पर ध्यान देते हैं उसी प्रकार अपने घर आस-पड़ोस पर भी ध्यान देने की जरूरत है तभी पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त होगा और इस अभियान को और भी आगे बढ़ाने में छात्र-छात्राएं युवा की अहम योगदान होगा , स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अपने आस-पड़ोस के लिए भी समय दें और जन जागरूकता रोको टोको अभियान चलाएं इस मौके पर पंचायत पर्यवेक्षक विनय कुमार ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राएं अपने घर एवं आस पड़ोस में स्वच्छता का अलख जगाए और लोगों को भी जागरूक करें इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संत कुमार सहायक शिक्षिका सोनाली कुमारी,पुष्पा कुमारी सुनीता कुमारी के साथ साल सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Relates News